Lpg Cooking Gas Price में फिर बढ़ोत्तरी, राहुल गांधी बोले-‘चूल्हा फूंको, जुमले खाओ’

img

नई दिल्ली। रसोई गैस (Lpg Cooking Gas Price) की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार लोगों को तीन ही विक्लप दे रही है कि व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंको और जुमले खाओ।

rahul Gandhi

Lpg Cooking Gas Price 25 रुपये की वृद्धि

रसोई गैस के दाम में सोमवार को फिर 25 रुपये की वृद्धि को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए। जनता के लिए मोदी सरकार के पास अब तीन ही विकल्प है- व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंको और जुमले खाओ!’

राहुल ने मूल्य वृद्धि (Lpg Cooking Gas Price ) को लेकर कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पेट्रोल-डीजल या फिर रसोई गैस के दाम बढ़े हैं। पिछले साल दिसम्बर से अब तक मोदी सरकार ने एलपीजी के एक सिलेंडर पर कीमत 225 रुपये बढ़ाये हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर इस प्रकार की महंगाई के बीच सरकार आम लोगों को किस प्रकार जिन्दगी जीने को तैयार कर रही है।

महंगाई की एक और इंजेक्शन की खुराक भाजपा से मिली

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी ट्वीट कर रसोई गैस की बढ़ी कीमतों (Lpg Cooking Gas Price) को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘जनता को महंगाई की एक और इंजेक्शन की खुराक भाजपा से मिली है। सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दो महीने में यह लगातार छठी वृद्धि है।’ उन्होंने कहा कि जीडीपी-गैस डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को अब ‘द ग्रेट रॉबरी’ कहा जा सकता है। जयवीर शेरगिल ने अपने एक अन्य ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा है कि ‘गैस-डीजल-पेट्रोल के दामों आगे बढ़े, भाजपा तुम्हारे साथ है।’

देश के नागरिकों पर पड़ी महंगाई की मार, इतने रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर

उल्लेखनीय है कि पिछले 30 दिनों में चौथी बार रसोई गैस के सिलेंडर का दाम (Lpg Cooking Gas Price) बढ़ा है। ऐसे में आज गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ने के बाद दिल्‍ली में 14.2 किलो वाला नॉन-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर 819 रुपये में मिल सकेगा जबकि 19 किग्रा वाले व्यावसायिक सिलेंडर का दाम 95 रुपये बढ़कर 1,614 रुपये हो गया है।

 

Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ«Óñ╣ÓñéÓñùÓñ¥Óñê ÓñòÓñ¥ ÓñØÓñƒÓñòÓñ¥ : LPG Óñ©Óñ┐Óñ▓Óñ┐ÓñéÓñíÓñ░ ÓñöÓñ░ Óñ¬ÓÑçÓñƒÓÑìÓñ░ÓÑïÓñ▓-ÓñíÓÑÇÓñ£Óñ▓ ÓñòÓÑç ÓñªÓñ¥Óñ« Óñ¼ÓñóÓñ╝ÓÑç

Related News