LU Admission 2022 : लखनऊ विश्वविद्यालय में सात हजार अभ्यर्थी पीजी में प्रवेश की दौड़ से बाहर

img

LU Admission 2022 : लखनऊ विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी गणित और बायो की मेरिट सूची में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 19 सितम्बर से शुरू हो रही है। एलयू में पीजी प्रवेश परीक्षा 10 से 17 सितम्बर तक हुई। पीजी प्रवेश शुरू होने के पहले ही सात हजार से अधिक अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद स्वयं एडमिशन की दौड़ से बाहर हो गए हैं।

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाना था। लखनऊ विश्वविद्यालय के जारी आंकड़ों के अनुसार आठ दिन चली पीजी प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के बाद भी 7058 अभ्यर्थियों ने पीजी के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थी स्वत एडमिशन की दौड़ से बाहर हो गए। कुछ विषयों में आवेदन कम होने की वजह से उन विषयों की प्रवेश परीक्षा नहीं हुई। पीजी में प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा आवेदन एलएलबी के लिए 5786 आए थे। (LU Admission 2022)

जिसमें 1484 ने परीक्षा नहीं दी थी। अब 320 सीटों के लिए 4302 अभ्यर्थियों के बीच काउंसलिंग होगी। इसी प्रकार एमबीए में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 2319 में से 669 अभ्यर्थी परीक्षा से गायब रहे। जिसमें अब परीक्षा देने वाले 1650 अभ्यर्थियों के लिए एडमिशन की राह आसान हो गई है। एम कॉम के लिए 1581 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए रुचि दिखायी थी लेकिन प्रवेश परीक्षा में 388 अभ्यर्थी पहुंचे ही नहीं। (LU Admission 2022)

19 से 22 तक बीए और बीएससी काउंसलिंग

लखनऊ विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी गणित और बायो की मेरिट सूची में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 19 सितम्बर से शुरू हो रही है। 22 सितम्बर तक अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पूर्व में दिए गए लॉगिन आईडी का प्रयोग करना होगा। (LU Admission 2022)

यह भी पढ़ें-

PM Kisan Nidhi Latest Update : कब आएगी पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त? फौरन चेक करें नई लिस्ट, क्योंकि कट चुके हैं बहुत लोगों के नाम

Up News : यूपी में 14 IAS  के साथ 2 आईपीएस अफसरों के भी तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Urfi Javed : उर्फी जावेद के बर्ताव पर पारस कलनावत ने तोड़ी चुप्पी, बातों-बातों में कसा तंज

Brahmastra : भारत में आंध्र प्रदेश और विदेश में उत्तरी अमेरिका में हुई ब्रह्मास्त्र की अधिक कमाई, पढ़ें कहां कितना हुआ कलेक्शन…

Related News