Lucknow News:आई.टी.आई. लखनऊ(I.T.I. Lucknow) ने 16 सितम्बर को महिला स्पेशल रोजगार मेला का किया आयोजन

img

Lucknow News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज ,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंजमें मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत महिला के लिए स्पेशल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश की प्रतिष्ठित कम्पनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड और प्रतिभाग करेगी।

प्रधानाचार्य आर0 एन0 त्रिपाठी ने बताया कि यह रोजगार मेला केवल महिलाओं के लिए हैं। जिसमें राजकीय आई0टी0आई0 अथवा निजी आई0टी0आई0 से फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक एवं इन्ट्रूमेन्ट मैकेनिक से वर्ष 2015 से 2021 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी सभी महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकती है। महिला अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए। इसमें पदो कि संख्या 100 है, ज्योकि एक स्थायी नौकरी है। इसमें वेतन लगभग 1.57 लाख रूपये प्रतिवर्ष दिए जायेगे।

एम0 ए0 खाँ ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट में रोजगार पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 16 सितम्बर, 2022 को प्रातः 10:00 बजे से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज मे जाकर प्रतिभाग कर सकती है। जिसमे अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति को लेकर शामिल होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-UKSSSC की सभी आगामी परीक्षाएं निरस्त, जानें कौन कराएगा आगामी परीक्षाएं

iPhone-14 : एप्पल के आईफोन-14 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू,iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए, जानें बुकिंग करने की प्रोसेस

OTT : अपने वीकेंड को बनाना चाहते हैं धमाकेदार तो देखिए क्राइम और एक्शन बेस्ड ये वेब सीरीज

Nupur Sharma को राहत, गिरफ्तारी की मांग वाली याचिका पर SC का सुनवाई से इनकार

Related News