लखनऊ पुलिस ने ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भेजा नोटिस

img

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब आयोसिस वेलनेस सेंटर (IOSIS Wellness Center) की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर लखनऊ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने इस संबंध में उनको एक नोटिस भेजा है.

जानकारी के मुताबिक जब पुलिस पूछताछ के लिए शिल्पा के घर पहुंची थी तो वह वहां मौजूद ही नहीं थीं. जिसके बाद दरोगा ने शिल्पा के मैनेजर को एक नोटिस थमा दिया. बता दें कि पिछले दिनों दोनों के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड पुलिस थाने में दो एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी. लखनऊ में आयोसिस वेलनेस सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने वाली ज्योत्सना चौहान की शिकायत पर पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को BBD चौकी इंचार्ज अजय शुक्ल ऐक्ट्रेस से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंचे थे. लेकिन शिल्पा के न मिलने की वजह से उनके मैनेजर को नोटिस दे दिया गया है. इसके साथ ही तीन दिन में उनसे जवाब तलब किया गया है. यही नहीं पुलिस उनके मैनेजर किरण बाबा से भी पूछताछ करेगी. उसे भी नेटिस दिया गया है.

ज्योत्सना चौहान ने बताया कि बिजनेस बढ़ाने के लालच में उन्होंने भरोसा कर लिया. इसके लिए उन्होंने अप्रैल 2019 में लखनऊ के विभूतिखंड के रोहताश प्रेसिडेंशियल में एक दुकान किराए पर ली. उसी में वेलनेस सेंटर की शुरुआत की गई थी. ज्योत्सना ने खुलासा किया कि जब उन्होंने शिल्पा की कंपनी के साथ एग्रीमेंट की बात कही तो सभी ने टालना शुरू कर दिया.

ये भी बताया कि सेंटर के उद्घाटन के लिए शिल्पा को बुलाने के नाम पर 11 लाख रुपये उनसे और मांगे गए. बाद में 5 हजार की मार्केट वेल्यू वाले प्रोडेक्ट के लिए उनसे 15 हजार वसूला गया. ज्योत्सना ने बताया कि कुछ ही दिनों बाद कंपनी के कर्मचारियों ने खुद ही पूरे सेंटर पर कब्जा कर लिया. तब जाकर उन्हें खुद के साथ हुई ठगी का ऐहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराया.

Related News