Ludhiana Blast: मुल्तानी ने किया बड़ा खुलासा, बोला- पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहता है पाक

img

लुधियाना। जर्मनी में गिरफ्तार हुए लुधियाना ब्लास्ट का मुख्य आरोपी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के टॉप सक्रिय सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी को कल कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान उसने कोर्ट को बताया कि पंजाब में होने वाले चुनाव से पहले पाकिस्तान वहां पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहता था उसने कहा कि ‘पाकिस्तान की कोशिश है कि किसी भी तरह से पंजाब और भारत के दूसरे हिस्सों में चुनाव से पहले हिंसा फैलाई जाए, या इस तरह के हालात पैदा कर दिए जाए कि वहां कि जनता सरकार के खिलाफ हो जाए।’

Ludhiana Blast

बता दें कि मुल्तानी को जर्मनी में बीते दिनों हुए लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 5 अन्य घायल हो गए। जर्मनी की कोर्ट ने कहा है कि भारतीय एजेंसिया जब चाहें जसविंदर सिंह मुल्तानी से पूछताछ कर सकती हैं लेकिन फिलहाल अभी उसे जेल भेजने की जरूरत नहीं है।

इस मामले में पंजाब पुलिस के डीजीपी ने मीडिया से बताया कि लुधियाना कोर्ट परिसर में हुआ धमाका भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर किया गया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI निशाना सिर्फ पंजाब का लुधियाना ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य शहर भी थे। चूंकि पंजाब में भी हाल ही में चुनाव होने हैं। ऐसे में ISI ने पहले यहां पर माहौल ख़राब करने कि कोशिश की।

Related News