Lulu Mall Lucknow : सुंदरकांड व नमाज पढ़ने को लेकर मॉल में हंगामा, चार लोगों की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम

img

मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) द्वारा उद्घाटित लुलु मॉल (Lulu Mall Lucknow) में नमाज पढ़ने के खिलाफ हिंदू संगठनों (Hindu organization) ने शुक्रवार को सुंदरकांड (Sunderkand) के पाठ का आहवान के बाद देर शाम लगभग 7 बजे तीन युवक मॉल में सुंदरकांड (Sunderkand) पाठ करने के लिए पहुंचे तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। तो वहीं एक युवक नमाज पढ़ने के लिए पहुंच गया। मॉल में काफी हंगामा होने लगा तो सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस (Sushant Golf City Police) ने चार युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही उनके विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। वहीं मॉल में सुंदरकांड का पाठ का आह्वान करने वाली हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष व हिंदू नेता स्वर्गीय कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किया गया है।

ADCP Southern राजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार शुक्रवार की शाम हिंदू संगठन (Hindu organization) के कुछ युवक लुलु मॉल (Lulu Mall Lucknow) में सुंदरकांड का पाठ करने के लिए पहुंचे थे। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उन युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसी दौरान वहां एक युवक नमाज पढ़ने की बात कहकर अंदर जाने लगा। इसको लेकर काफी विवाद बढ़ गया। मामले की सूचना मिलने पर सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City Police) थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया।

हिंदू संगठनों से सुंदरकांड का पाठ करने के लिए पहुंचे भदोही के सरोजनाथ योगी, जौनपुर के कृष्ण कुमार पाठक, इटावा के भरथना निवासी गौरव गोस्वामी को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में ये तीनों ने खुद को हिंदू समाज पार्टी का कार्यकर्ता बताया। दूसरी तरफ नमाज पढ़ने पर अड़े सआदतगंज निवासी अरशद अली को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया और सभी को थाने लेकर गई। जहां उन सभी के विरुद्ध शांति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। (Lulu Mall Lucknow)

हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने 13 जुलाई को लुलु मॉल (Lulu Mall Lucknow) के अंदर पढ़ी गयी नमाज को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर करने के साथ-साथ उन्होंने आह्वान किया था कि जिस जगह नमाज पढ़ी गयी थी, वहीं शुक्रवार शाम 6 बजे सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा। मामला तूल पकड़ता देख मॉल के प्रबंधक समीर वर्मा ने हिन्दू नेता शिशिर के घर पहुंचकर माफी मांगी थी। इसके बाद हिंदू महासभा ने सुंदरकांड पाठ के आयोजन को टाल दिया। इसके बाद मॉल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।

उद्घाटन होने के दो दिन बाद ही मॉल (Lulu Mall Lucknow) में पढ़ी गई नमाज

लुलु मॉल (Lulu Mall Lucknow) का बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 11 जुलाई को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दो दिन बाद 13 जुलाई को एक वीडियो सोशल-मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ लोग मॉल परिसर में नमाज पढ़ते हुए दिखाई दिए जिस पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा समेत अन्य हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और कहा कि यहां मॉल के नाम पर मस्जिद बनायी गयी है। विवाद बढ़ते देख मॉल के जनसंपर्क अधिकारी ने सुशांत गोल्ड सिटी (Sushant Golf City Police) थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। मॉल प्रबंधन ने नमाज पढ़ने वालों के कर्मचारी न होने की बात कह दी। इसके साथ ही प्रबंधन ने दोबारा इस तरह का कोई भी काम न होने का आश्वासन दिया।हालाँकि बृहस्पतिवार को फिर दो युवकों ने माल परिसर में नमाज पढ़े जाने की खबर मिली थी। वहीँ धार्मिक विवादों से बचने के लिए माल प्रबंधन ने धार्मिक या प्रार्थना की अनुमति न देने की बात फिर कही।

कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी पर पहरा

एडीसीपी दक्षिण राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक लुलुमाल (Lulu Mall Lucknow) में सुंदरकांड का पाठ का आह्वान करने में हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष किरण तिवारी भी शामिल थी। किरण तिवारी हिंदू नेता स्वर्गीय कमलेश तिवारी की पत्नी है। कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्तूबर 2019 को उनके घर के अंदर गला रेतकर और गोली मारकर की गई थी। कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को भी पिछले माह जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। किरण तिवारी द्वारा मॉल में सुंदरकांड के पाठ का आह्वान के बाद पुलिस ने उनके घर पर पहरा बैठा दिया साथ ही किरण तिवारी घर से निकलने पर रोक लगा दी। सूचना के मुताबिक देर रात तक किरण को हाउस अरेस्ट किया गया।

हालाँकि लुलु मॉल (Lulu Mall Lucknow) प्रबंधन ने जगह-जगह धार्मिक संबंधी आयोजनों के स्टीकर लगा दिए हैं। प्रबंधन का कहना है कि यह एक व्यावसायिक परिसर है। वहीँ सुरक्षा के लिए मॉल परिसर 250 गार्ड और निगरानी के लिए 1030 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

Lulu Mall Owner Yusuf Ali छुपा रहे है ये जानकारी, आम जनता के हित से है संबंध

Sawan 2022: शिव जी को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से धारण करें रुद्राक्ष

Heavy Rain in Itarsi: भींषण भारी वर्षा ने बढाई मुसीबत, कई इलाकों हालत खराब, बचाव टीमों ने 100 से अधिक लोगों को…

Related News