img

मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के स्कूल पहली कक्षा से 8वीं कक्षा तक के लिए 31 मार्च 2021 तक बन्द रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि छात्रों को कक्षा में दिए गए प्रोजेक्ट्स के आधार पर पास किया जाएगा।

School open

स्कूल संघों के अफसरों के साथ एक मीटिंग को संबोधित करते हुए, मंत्री ने उन्हें परीक्षा पैटर्न में बदलाव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि क्लास पांचवीं व आठवीं की परीक्षा बोर्ड एग्जाम के पैटर्न पर आधारित नहीं होंगी, जबकि क्लास दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं हमेशा की तरह ही होंगी। कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के छात्र हफ्ते में एक या दो बार स्कूल जा सकते हैं।

शिक्षा मंत्री ने ये भी खुलासा किया कि आशा (ASHA) विद्यालयों को RTE फीस का भुगतान पात्रतानुसार किया जायेगा और पेमेंट में हुए विलम्ब के कारणों का भी निराकरण किया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस वर्ष मान्यता के नवीनीकरण का शुल्क फिलहाल नहीं लिया जा रहा है।