Madhya Pradesh: छात्रा के स्कूल बैग से निकली नागिन, क्लास में मचा हड़कंप

img

दतिया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया में एक छात्रा के स्कूल बैग से क्लास रूम में नागिन निकलने से हड़कंप मच गया। हालांकि इस दौरान नागिन ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। दरअसल छात्रा घर से स्कूल पहुंची थी और क्लास में किताब निकालने के लिए जैसे ही उसने अपने बैग में हाथ डाला तो उसे उसमें सांप जैसी कोई चीज दिखी।

इस पर छात्रा ने शिक्षक को इसकी जानकारी दी। टीचर ने तत्काल छात्रा का बैग उठाया और कक्षा के बाहर जाकर तेजी से झटका तो उसमें से दो फीट लंबी नागिन निकली। सांप को देखकर स्कूल में अफरा तफरी मच गई। हालांकि छात्रा की किस्मत अच्छी रही कि उसने हाथ बैग के अंदर नहीं डाला था, वरना नागिन उसे डस सकती थी। बैग से नागिन को निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। ये घटना दतिया के बड़ौनी कस्बे के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल की बताई जा रही है। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया। (Madhya Pradesh)

बताया जा रहा है कि कक्षा 10 की छात्रा उमा रजक (16) निवासी मलखान वाला बाग बुधवार को जब स्कूल पहुंची और उसने कॉपी-किताब निकालने के लिए बैग खोला तो उसे उसमें कुछ हलचल महसूस हुई। इस पर उसने बैग को पूरा खोला तो उसे बैग में सांप दिखाई दिया। छात्रा सांप को देखकर डर गई और तुरंत शिक्षक विजयशंकर सोनी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद टीचर ने स्कूल से दो किमी दूर जाकर बैग से सांप को निकाला और सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। स्कूल प्राचार्य शहजाद खान ने छात्रा के बैग से नागिन निकलने की पुष्टि की। (Madhya Pradesh)

Flight Suspend: अगले महीने इस दिन छह घंटे के लिए बंद रहेगा Mumbai Airport, सस्‍पेंड रहेंगी सभी उड़ानें, जानें क्यों

Whatsapp Alert: ऐसे पता लगाएं, कौन कर है आपका अकाउंट का चोरी से इस्तेमाल

Related News