मध्य प्रदेश: बच्चों की जान पर बन आया ये फल, खाते हो कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

img

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में जहरीला फल खाने से 49 बच्चों के बीमार पड़ने का मामला सामने आया है। सभी बच्चों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना एक सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूल की है। यह स्कूल सिवनी जिले के बारघाट इलाके में स्थित है।

49 children fall ill

विभगीय अधिकारियों के मुताबिक स्कूल के निकट ही रतनजोन का पेड़ था। स्कूली बच्चों ने इसी पेड़ से फल तोड़कर खा लिए। इसके बाद जब शाम तक जब बच्चे स्कूल से घर वापस लौटे तो उनकी तबीयत खराब होने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें बारघाट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर योगेश अग्रवाल ने बताया कि बच्चों ने उल्टी, पेट में दर्द और बेचैनी की शिकायत की थी। स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद 47 बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया गया जबकि दो अन्य बच्चों की तबीयत अधिक खराब होने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल सिवनी रेफर कर दिया गया।

Related News