यहां चला मोदी-योगी का जादू, इस काम के लिए कई गांवों में हो रही जय-जयकार

img

उत्तर प्रदेश॥ CORONA__VIRUS की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच विभिन्न शहरों से उत्तर प्रदेश में अपने गांवों में लौटे लोगों के लिए योगी सरकार द्वारा मनरेगा योजना के अतंर्गत जारी हुए जाबकार्डों ने रोजी-रोटी की चिंता में डूबे लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। गांव में ही रोजगार मिलने से अब ग्रामीण मोदी और योगी के जयकारे लगा रहे है।

modi yogi

यूपी के कई जनपदों से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार, #Lockdown के दौरान हो रहे मनरेगा के कामों से अब ग्रामीण क्षेत्रों में आय का कुछ साधन बन गया है। सुल्तानपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान पांच सौ तालाबों की खुदाई की काम काम शुरू हो गया है। मजदूरों को काम मिलने से राहत की सांस लेते हुए योगी सरकार को धन्यवाद दिया है।

ऐसे ही एक मजदूर सोनू ने बताया कि वर्तमान में उसे नगद रुपए की बहुत आवश्यकता थी, ऐसे में मजदूरी का मिल जाना उसके परिवार के लिए संजीवनी का काम कर रही है, मजदूर हरिया पाल ने बताया कि हमारे PM मोदी और सीएम योगी गरीब परिवारों के प्रति चिंतित रहते हैं ये उनका बड़प्पन है।

पढि़एःलॉकडाउन के साइड इफेक्ट : 3 दिन तक 100 किमी पैदल चली मासूम लड़की, घर से 14 Km पहले तोड़ा दम

बाराबंकी जिले में मंगलवार से मनरेगा के अतंर्गत तालाबों व जल निकासी की नाली की खुदाई मनरेगा मजदूरों ने शुरूआत कर दी है। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बड़ी संख्या में मजदूरी के कार्य में लगे मनरेगा महिला व पुरुष मजदूर अपना कार्य कर रहे हैं। मनरेगा की शुरुआत से मजदूरों में बहुत अधिक खुश देखा जा रहा है।

Related News