महाभारत की ‘द्रौपदी’ भी हो चुकी हैं मॉब लिंचिंग का शिकार, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

img

नई दिल्ली॥ अभी हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के पालघर में 3 लोगों की चोरी के शक में पीट-पीटकर हुई हत्या की हर कोई निंदा कर रहा है। इस भीड़ हिंसा में तीन लोगों की हुई मौत में दो साधु थे। कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी पालघर भीड़ हिंसा की आलोचना की है। इस बीच बीआर चोपड़ा के महाभारत सीरियल में द्रौपदी का रोल करने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने खुद के साथ हुई ऐसी ही एक दर्दनाक घटना का खुलासा किया है।roopa gaunguly

एक्ट्रेस ने ट्वीट कर बताया कि चार साल पहले उन्हें भी ऐसी भीड़ हिंसा का शिकार होना पड़ा था। वह बहुत परेशानियों से खुद की जान बचा पाई थीं। पालघर की घटना के जरिए खुद के साथ हुई भीड़ हिंसा को याद करते हुए रूपा गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे कुछ दिनों से याद आ रहा है कि 22 मई, 2016 को डायमंड हार्बर में घटना हुई थी।

जिसमें लगभग 19 लोग पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पर पटक-पटकर मार रहे थे। गाड़ी भी तोड़-फोड़ दी थी। सिर पर दो मस्तिष्क रक्तस्त्राव झेलने पड़। बस मैं मरी नहीं थी, रैली ड्राइवर हूं, निकलकर आ गई।’ अपने ट्वीट के साथ-साथ रूपा गांगुली ने महाभारत में द्रौपदी चीर-हरण का वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा, ‘हे कृष्ण, हे कृष्ण, हे कृष्ण।’ सोशल मीडिया पर रूपा गांगुली के इस ट्वीट पर यूजर्स टिप्पणी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पढ़िए-मीडिया में लखनऊ को कोरोना का हॉट-स्पॉट बनाने वाली मशहूर सिंगर कनिका जाएँगी जेल!

Related News