महंत नरेंद्र गिरि Suicide Case: मामले को सुलझाने में जुटी CBI, सुसाइड सीन का किया गया Recreation

img

लखनऊ। बीते 20 सितंबर को प्रयागराज के बाघंबरी मठ में हुई महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने में सीबीआई जुट गयी है। इस मामले में सीबीआई अब तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी। इस बीच बाघंबरी मठ में कल पूरे सीन का रिक्रिएशन किया गया और बलवीर गिरि से भी कई घंटे पूछताछ की गयी।

_Mahant Narendra Giri Suicide Case

सीबीआई की टीम रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बाघम्बरी मठ में डेरा जमाए रही। इस दौरान सीएफएसएल की टीम के साथ सीबीआई उस कमरे में भी पहुंची जहां महंत नरेन्द्र गिरि पंखे से लटकते पाए गए थे। सीबीआई ने पूरे घटनाक्रम का रिक्रिएशन भी किया। रिक्रिएशन के लिए एक पुतले का इस्तेमाल किया गया। बोरे में रुई और घास भरकर उसमें 85 किलो के वजन का किया गया। घटना के बाद दरवाजा तोड़ने और महंत का शव उतारने वाले तीनों सेवादारों को भी रिक्रिएशन में रखा गया था।

सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि के बेडरूम को भी खंगाला और हर एंगल से छानबीन। सीबीआई अब आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए उसने तीनों की 10 दिन की रिमांड मांगी है। सीबीआई की अर्जी पर आज सुनवाई हो सकती है। ये तीनों आरोपी अभी 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल में है। महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट में भी इन्हीं तीनों का जिक्र किया गया था। इसके बाद ही इन्हें गिरफ्तार किया था।

Related News