महराजगंज- पुरस्कृत और सम्मानित होंगी बेहतर प्रदर्शन करने वाली आशा

img

महराजगंज ॥ जिले में प्रथम डोज कोविड टीकाकरण की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यकर्ता को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता की अवधि 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर के बीच होगी। जनपद के सभी 12 चिकित्सा इकाइयों में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ता प्रतियोगिता की प्रतिभागी होंगी।

Anganwadi

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस दौरान ब्लाॅक स्तर पर कम से कम 50 या उससे अधिक प्रथम डोज का टीकाकरण करने वाली तथा जनपद स्तर पर 100 डोज से अधिक टीकाकरण करने वाली आशा कार्यकर्ता ही पात्र होंगी।

सीएमओ ने कहा कि प्रतियोगिता के उपरांत प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर तीन पुरस्कार क्रमशः प्रथम रुपये 1000, जबकि द्वितीय एवं तृतीय 500-500 रुपये की धनराशि होगी। इसी प्रकार जनपद स्तर पर भी तीन-तीन हजार रुपये के दो पुरस्कार निर्धारित की गयी है जो लाटरी के माध्यम से मिलेगी।

सीएमओ ने जनपद स्तर पर यह भी प्रस्ताव रखा है कि समस्त सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मियों द्वारा भी अपने अगल बगल के व्यक्तियों से यह जानकारी लेंगे कि संबंधित व्यक्ति ने कोविड का प्रथम व द्वितीय डोज का टीकाकरण करा लिया है कि नहीं? अगर नहीं तो कराया है तो तुरंत टीका लगवाएं।

सीएमओ ने आम जन से अपील की है कि सभी लोग कोविड का टीका लगवा लें। जिन लोगों ने प्रथम डोज का टीका लगवा लिया है वह दूसरी डोज भी जरूर लगवा लें। कोरोना से बचने के लिए दोनों डोज कोविड का टीका लगवाना बहुत जरूरी है।

समारोह में जाएं तो माॅस्क जरूर लगाएं

सीएमओ ने जन सामान्य से यह भी अपील की है कि जब भी वह किसी समारोह या भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाएं तो माॅस्क जरूर लगवा लें। साथ में सेनेटाइजर भी जरूर रखें। कोरोना से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। आप भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें।

करीब 19.15 लाख लोगों को लगा टीका

यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि बीते 16 जनवरी 2021 से कोविड टीकाकरण शुरू किया गया है। 26 नवम्बर तक दिन के करीब 12 बजे तक कुल 19.15 लाख लोगों ने कोविड का टीका लगवाया है। इनमें प्रथम डोज टीकाकरण करने वाले करीब 13.53 लाख लाभार्थी तथा दोनों डोज टीका लगवाने वाले करीब 5.62 लाख लाभार्थी शामिल हैं।

Related News