महराजगंज: पनियरा में जामा मस्जिद पर बिना नोटिस के चला बुलडोजर, उठने लगे ऐसे सवाल

img

महराजगंज, 24 मई: महराजगंज जनपद के नगर पंचायत पनियरा में मंगलवार को बिना नोटिस के जामा मस्जिद पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर लगभग 10 फीट मस्जिद के बाहरी हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया. एसडीएम साईं तेजा सीलम व नगर पंचायत पनियरा के ईओ राजनाथ यादव व राजस्व कर्मियों ने पनियरा पुलिस की मौजूदगी में बंजर व खलिहान की जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया।

maharajganj jama masjid

बता दें कि पनियरा कस्बा में स्थित टैक्सी स्टैंड के पास जामा मस्जिद के सामने 1267 बंजर व खलिहान के नाम से जमीन अंकित है जिस पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया था जिस पर नगर पंचायत पनियरा प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर रविवार को अतिक्रमण हटाया गया था. जिसमें कुछ लोगों के द्वारा करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध कब्जा खाली हो गया एक बार पुनः मंगलवार को जिला प्रशासन की मदद से बुलडोजर चलवाया. जिसमें पैमाइश के बाद बंजर व खलिहान की जमीन में 10 फीट जामा मस्जिद का कब्जा पाया गया जिसे बिना नोटिस के ही तत्काल तोड़ दिया गया. जिसमें रखा कुछ लोगों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

मस्जिद कमेटी के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बिना नोटिस व समय दिए मस्जिद तोड़ना अनुचित है
नगर पंचायत पनियरा प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर चलाए जा रहे बुलडोजर को लेकर नगर पंचायत पनियरा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी अर्जुन कुमार मौर्य ने कहा कि किसी भी भवन या मंदिर मस्जिद पर बुलडोजर चलाने से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए कि उनके द्वारा कितना जमीन कब्जा किया गया है। प्रशासन को चाहिए कि जिनके पास रहने के लिए एकमात्र आशियाना है उसका आशियाना ध्वस्त करने से पहले रहने की व्यवस्था करना चाहिए । उन्होंने कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए

Related News