Maharajganj : सीवी रमन से प्रेरणा लें बाल वैज्ञानिक-अखिलेश्वर राव

img

अमित श्रीवास्तव

महराजगंज। सीवी रमन का जीवन हमे विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। विज्ञान से जुड़े शिक्षक व बाल वैज्ञानिक उनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का कार्य करे। ये बाते रविवार को नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इण्टर कॉलेज में विज्ञान कला एवं साहित्य परिषद के तत्वाधान में आयोजित विज्ञान दिवस कार्यक्रम में प्रवक्ता अखिलेश्वर राव ने कही।

C V Raman

विज्ञान से जुड़े लोगों में ऊर्जा का संचार होता

कामाख्या जायसवाल ,सुरेन्द्र प्रसाद व देवेंद्र पांडेय ने कहा कि विज्ञान से जुड़ विद्यार्थी अपने वैज्ञानिक क्षमता को विकसित कर सकते है। विषय प्रवेश कराते हुए विज्ञान शिक्षक अमरेन्द्र शर्मा ने कहा कि रमन के कार्यों से विज्ञान से जुड़े लोगों में ऊर्जा का संचार होता है।रमन ने भारतीय मेघा का परचम उस कालखण्ड में लहराया जब देश गुलाम था। इस अवसर पर शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थिति रहे।

Related News