Maharajganj : CM के हाथों सम्मानित होंगे डीटीओ डॉ.विवेक

img

महराजगंज। महराजगंज के जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. विवेक श्रीवास्तव विश्व क्षय रोग दिवस पर 24 मार्च को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मानित होंगे। इसके लिए उन्हें राज्य स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में बुलाया गया है। डीटीओ को यह सम्मान क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य में मिल रहा है।

DTO Dr. Vivek will be honored at the hands of CM

जानकारी के मुताबिक राज्य स्तर पर सम्मान समारोह में जिन पांच जिला क्षय रोग अधिकारियों को बुलाया गया है। उनमें महराजगंज के जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ.विवेक श्रीवास्तव का भी नाम है।
कोरोना काल 2020 में विषम परिस्थितियों में टीबी रोगियों के चिन्हांकन, जांच, इलाज और निक्षय पोषण योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य कार्यों में महराजगंज जनपद ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसका नतीजा है कि महराजगंज जनपद का नाम प्रदेश के पांच सर्वोच्च टाप फाइव जनपदों में शुमार है।

2330 व्यक्ति टीबी के मरीज पाए गए

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि बीते वर्ष 2020 में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 9454 व्यक्तिओं के बलगम की जांच की गयी। बलगम सहित अन्य जांचों के आधार पर 2330 व्यक्ति टीबी के मरीज पाए गए।
इन मरीजों का त्वरित इलाज शुरू किया गया। परिणाम स्वरूप वर्ष 2020 में ही 1560 मरीज ठीक हो गए। जबकि 770 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
यह भी बताया कि बीते वर्ष 2268 मरीजों के खाते में निक्षय पोषण योजना की धनराशि भेज दी गयी है। शेष प्रकिया में हैं। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन में जिला कार्यक्रम समन्वयक हरिशंकर त्रिपाठी, डाटा इंट्री आपरेटर संदीप तथा लेखाकार ओंकार ने भी अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन किया।

Related News