महाराजगंज: इंसेफेलाइटिस के इलाज में स्वास्थ्य विभाग देगा फ़ौरन इलाज, चिकित्सकों-स्टाफ नर्सों की ट्रेंनिंग हुई पूरी

img

जापानीज इंसेफेलाइटिस-एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (जेई-एईएस) मैनेजमेंट एवं उपचार के लिए जनपद में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्सों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पूरा हो गया। इसमें बीमारी के प्राथमिक उपचार के लिए दक्षता प्रदान की गयी।

बता दें कि जिला क्षय रोग केन्द्र सभागार में सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि-जेई एईएस मरीजों की पहचान तथा त्वरित उपचार बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्सों को बेहद सतर्क रहना होगा। सतर्कता तथा त्वरित उपचार के तौर-तरीके को बताने के लिए ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले सभी चिकित्सक और स्टाफ नर्स रोगियों की पहचान तथा इलाज की बारीकियों को ठीक से समझ लें ताकि जेई-एईएस के मरीजों को सही व सफल इलाज मिल सके। वहीँ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश कुमार ने कहा कि जेई-एईएस बीमारी के संबंध में शासन व स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। मरीजों को त्वरित उपचार सुलभ कराने के लिए जनपद स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर पर इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर ( ईटीसी) और मिनी पीकू सेंटर खोले गए हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी को एक सप्ताह से तेज बुखार हो साथ में झटके आते हो तो वह जेई-एईएस का लक्षण हो सकता है। ऐसे मरीजों की त्वरित जांच व उपचार होना चाहिए. बता दें कि पाथ संस्था के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले वाले चिकित्सकों में डॉ. अमित कुमार जायसवाल, डॉ. श्याम बाबू, डॉ. आदित्य कुमार पाण्डेय आदि तथा स्टाफ नर्सेज नर्सों में पूनम मिश्रा, आशु पांडेय, सरोज और विजय लक्ष्मी शामिल हैं। बतौर प्रशिक्षक डिप्टी डीटीओ डॉ.राकेश श्रीवास्तव ने भी आवश्यक जानकारी दी।

वर्षवार जेई एईएस का विवरण एक नजर में

वर्ष—कुल केस—-मृत्यु
2017–436——68
2018—252—–26
2019—189——15
2020—185——12
2021—141——-07

( नोट वर्ष 2021 का आकड़ा पहली जनवरी 2021 से 16-10-2021 तक का है। इसमें से नौ मरीज गैर जनपद के हैं )

दिमागी बुखार के लक्षण

– मरीज को अचानक तेज बुखार आना।
-पीड़ित का तेज सिर दर्द होना।
-शरीर कांपना और लाल चकत्ते हो जाना।
– हाथ पैर में अकड़न हो जाना।
– उल्टी और बेहोशी होना।

Related News