Maharajganj : स्कूली बच्चों को दी गई कुष्ठ रोग की जानकारी

img

अमित श्रीवास्तव

महराजगंज। कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा के तहत बुधवार को पनियरा क्षेत्र में स्थित कृष्णा महिला महाविद्यालय,बड़वार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों तथा शिक्षकों को कुष्ठ रोग के लक्षण दिखे तो छिपाया नहीं, बताएं। इस बीमारी का सरकारी अस्पताल पर निशुल्क इलाज कराएं।

leprosy 1

उक्त विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा के प्रभारी चिकित्सा डॉ बीबी सिंह ने कहा कि समाज में कुष्ठ रोग के प्रति तमाम भ्रांतियां हैं जिसे मिटाना जरूरी है उन्होंने कहा कि यदि किसी को कुष्ठ रोग के लक्षण दिखे तो तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल पर जाकर इलाज शुरू करा दे।

कुष्ठ रोग से डर ने नहीं बल्कि इलाज कराने की जरूरत है। इस दौरान मौजूद रहे डॉ अखिलेश यादव, अजय बहादुर सिंह, नियामतुल्ला अंसारी, अवधेश सिंह प्राचार्य इन्द्रेश चौधरी व अन्य लोग।

Related News