अमित श्रीवास्तव
महराजगंज। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के गांगी बाजार में मंगलवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे बरामद हुआ है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कुंडी से लटकता पाया गया शव
लोगों के मुताबिक गांगी बाजार की चन्दा देवी पत्नी दीपचंद मद्धेशिया (उम्र लगभग 35 बर्ष) का शव घर के अंदर कुंडी से लटकता पाया गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।
मानसिक रूप से विक्षिप्त थी महिला-थानाध्यक्ष
इस संबंध में पनियरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रही थी फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद असली कारण का पता चल सकेगा।
_312081691_100x75.png)
_129302261_100x75.jpg)
_2009611896_100x75.png)
_21909248_100x75.jpg)
_532197962_100x75.jpg)