Maharajganj : विद्यार्थियों को दी जाएगी खेल छात्रवृत्ति-जिला क्रीड़ा अधिकारी

img

अमित श्रीवास्तव

महराजगंज। 15 दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण का समापन दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महराजगंज में हुआ। मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी करमवीर सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। और उनके लिए आपर संभावनाएं हैं। तथा खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

District Sports Officer

विशिष्ट अतिथि अभिषेक विश्वकर्मा ने ताइक्वांडो प्रशिक्षण से होने वाले लाभों को बताया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं को सुरक्षित रहने के तरीकों को बताया।

विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश उपाध्याय जी द्वारा खेल की महत्ता को बताया गया। एवं प्राचीन काल से इसकी उपयोगिता के बारे मे बताते हुए गीत के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आकर्षित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बसंत नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी अपने आप में बहुत बड़ा महत्व रखता है। यदि आप खेल में आगे जाते हैं तो निश्चित ही आप सफल होंगे। उन्होंने अनेक उदाहरणों द्वारा बच्चों को खेल हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव ने कहा कि विद्यालय के बच्चों के पास अपार क्षमताएं हैं और वह हर क्षेत्र में अपने आप को साबित कर सकते हैं।
उन्होंने शारीरिक शिक्षक डॉ रूद्र पाल यादव की सराहना करते हुए कहा कि अभी तक यह जाना जाता था कि शारीरिक शिक्षा केवल एक विषय है। लेकिन शारीरिक शिक्षक ने यह साबित कर दिया कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सकते हैं ।

Related News