महाराष्ट्र : सरकार बनाने को लेकर बीजेपी का मंथन, कल पार्टी ने किया था ये दावा

img

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर माथापच्ची काम नहीं हो रही है, अलग -अलग पार्टी समय समय पर सरकार बनाने का दावा कर रही है लेकिन इससे परे हकीकत ये है कि प्रदेश में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है. हालांकि रेस में बीजेपी भी खुद को पीछे नहीं मान रही. शनिवार को दादर स्थित बीजेपी दफ्तर में बैठक हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. इस बैठक की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें फडणवीस और चंद्रकांत पाटील मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. शनिवार को हुई बैठक विधानसभा चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों के साथ हुई.

वहीं राजनीतिक गलियारे में चर्चा ये है कि बैठक के बाद राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर बीजेपी मीडिया से बातचीत कर सकती है. बीजेपी महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम में किसी तरह भी पीछे रहना नहीं चाहती. ऐसे में पार्टी की ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं. देवेंद्र फडणवीस इन बैठकों में शामिल रहे हैं. ऐसे में पार्टी किसी न किसी रणनीति के तहत राज्य में सरकार बनाने की कोशिश भी कर सकती है.

एक ऐसी महिला ट्रक ड्राइवर, जो पिछले 15 साल से भारत की सड़को पर कर रही है राज

वहीं आपको बता दें कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सरकार बनाई जाएगी। इसके लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच मंत्रियों को लेकर 14-14-12 का फॉर्मूला भी तय हो गया है. वहीं इस सीएमपी में तय ये हुआ है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया है. इसी बीच शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक लेख छापा था.

मुखपत्र ‘सामना’ ने लिखा है कि महाराष्ट्र में नए समीकरण से कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है. कौन वैसे सरकार बनाता है देखता हूं, इस प्रकार की भाषा बोले जा रहे हैं, श्राप भी दिए जा रहे हैं कि अगर सरकार बन भी गई तो वैसे और कितने दिन टिकेगी, देखते हैं. ऐसा ‘भविष्य’ भी बताया जा रहा है कि 6 महीने से ज्यादा सरकार नहीं टिकेगी. ये नया धंधा लाभदायक भले हो, लेकिन ये अंधश्रद्धा कानून का उल्लंघन है.

Related News