महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बताया, किसके कहने पर हुई अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी

img
मुंबई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि अर्नब् गोस्वामी पर कार्रवाई कोर्ट के आदेश के अनुसार की गई है। महाराष्ट्र में कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। कानून अपना काम करता रहेगा।
arnav arested on court order

कोर्ट ने फिर से जांच करने की अनुमति दी थी

अनिल देशमुख ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि इंटरियर डिजाइनर अन्वय नाईक की पत्नी अक्षता नाईक ने न्याय की गुहार कोर्ट में लगाई थी। कोर्ट ने उनके पति व सांस की आत्महत्या की फिर से जांच करने की अनुमति दी थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू किया था और आज इस मामले में अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र में कानून का गला घोंटने का काम नहीं होता है। पुलिस इस मामले में अपना काम करने वाली है।

ये है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि इंटरियर डिजाइनर अन्वय नाईक ने रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी के कार्यालय का काम किया था। इसके बाद अन्वय नाईक का बकाया 83 लाख रुपये अर्नब गोस्वामी ने अदा नहीं किया था। इससे अन्वय नाईक आर्थिक रूप से परेशान हो गए थे और गत 05 मई 2018 को रायगड़ जिले के कावीर गांव स्थित अपने घर पर अपनी मां के साथ आत्महत्या कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने अन्वय नाईक का सुसाइड नोट भी बरामद किया था।
इस सुसाइड नोट में अन्वय नाईक ने आत्महत्या के लिए अर्नब गोस्वामी, फिरोज शेख व नीतेश सारडा  को जिम्मेदार बताया था। इस मामले की जांच के बाद तत्कालीन सरकार ने मामले की जांच पर क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दिया था लेकिन मृतक अन्वय नाईक की पत्नी अक्षता नाईक की शिकायत के बाद कोर्ट ने इस मामले की फिर से जांच का आदेश महाराष्ट्र पुलिस को दिया था। इसके बाद से मामले की गहन जांच जारी थी और आज अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है।
Related News