Maharashtra News : महाराष्ट्र में ‘बच्चा चोर’ समझकर यूपी से आए साधुओं की बेरहमी से पिटाई

img

Maharashtra News : महाराष्ट्र के सांगली में ग्रामीणों ने ‘बच्चा चोर’ समझकर साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि साधु यूपी मथुरा के रहने वाले हैं और कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि साधुओं ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है इसलिए अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

घटना सांगली के जाट तहसील के लवंगा गांव की है। यूपी के रहने वाले चार साधु एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से मंदिर शहर पंढरपुर की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे। मंगलवार को यात्रा फिर से शुरू करते समय, उन्होंने एक लड़के से दिशा-निर्देश मांगा।

इस पर स्थानीय लोगों को शक हुआ कि वे ‘बच्चा चोर’ हैं। इसके बाद कुछ ग्रामीण साधुओं को गाड़ी से उतारकर उनके ऊपर लाठी-डंडे बरसाने लगे। वहीं पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो पतो चला कि साधु वास्तव में यूपी के एक ‘अखाड़े’ के सदस्य थे।

भाषा नहीं समझने के कारण लोगों को संदेह हुआ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रास्ते से जाते वक्त वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत में एक दूसरे की स्थानीय भाषा नहीं समझ पाने के कारण मामला बिगड़ा और स्थानीय लोगों ने साधुओं की पिटाई कर दी।

2020 में दो साधुओं की हत्या हुई थी

बता दें कि महाराष्ट्र में साधुओं के साथ अत्याचार की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 2020 में पालघर के गढ़चिंचाले गांव में भीड़ ने बच्चा चोर समझकर दो साधुओं की हत्या कर दी थी।

Read Also :

Gujarat News : गुजरात में जाखू के पास 200 करोड़ ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी बोट पकड़ी गई

House Arrest किए गये सपा विधायक, इन मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे MLAs

World: इन दो देशों के बीच भी छिड़ सकती है जंग, झड़प में मरे 100 सैनिक

Related News