खौफनाक हादसे से दहला महाराष्ट्र, एक झटके में चली गई 7 लोगों की जान

img

महाराष्ट्र।। वर्धा जनपद में सोमवार रात्रि हुए खौफनाक सड़क हादसे में भाजपा एमएलए के बेटे सहित सात लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. एक पुलिस अफसर के मुताबिक बीती रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक कार के पुल से गिर जाने से बीजेपी एमएलए विजय रहांगदाले के पुत्र आविष्कार रहांगदाले सहित सात छात्रों की मृत्यु हो गई। वे (मृतक) वर्धा जा रहे थे। हालांकि पुलिस अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

U P,Ayodhya,Road accident,six dead

प्राप्त सूचना के अनुसार ये घटना सोमवार की रात्रि 11.30 की है। वहीं, बताया जा रहा है कि छात्रों की कार की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर के नियंत्रण होने की वजह से सेलसुरा गांव के नजदीक यह दुर्घटना हुई। जहां गांव के नजदीक नदी के पुल से कार अचानक नीचे गिर गयी, जिसकी वजह से छात्रों की दर्दनाक मृत्यु हुई है, सभी मृतक छात्र वर्धा जनपद के सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं.ये छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे और रास्ते में ये हादसा हो गया।

प्रधानमंत्री ने छात्रों की मृत्यु पर जताया शोक

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास हादसे में जान गंवाने वालों के घरवालों के लिए पीएम राहत कोष से मृतकों को दो-दो लाख एवं चोटिलों को पचास पचास हजार मुआवजा देने का ऐलान किया।

Related News