एक माह में बनाएं अन्त्योदय लाभार्थियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड: डाॅ. अंसारी

img

महराजगंज। अन्त्योदय लाभार्थियों को एक माह में अंदर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लाना जरूरी होगा। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डाॅ.आईए अंसारी ने योजना के डीआईयू ( डिस्ट्रिक्ट इम्पलीमेंटेशन यूनिट) टीम के सदस्यों से कहा है कि ब्लाॅकवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक माह में सभी अन्त्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बना दिया जाए।

Ayushman card

अन्त्योदय लाभार्थी प्रति माह राशन लेने कोटेदार के पास जाते हैं। राशन वितरण की तिथि और वितरण स्थल पर भी कार्ड बनाने की व्यवस्था की जाए। कार्ड बनाने में कोटेदारों से भी सहयोग लिया जा सकता है। कार्ड बनाने के लिए क्षेत्रीय कामन सर्विस सेंटर ( सीएससी) के वीएलई की भी सेवाएं ली जाए। वीएलई ( विलेज लेवल इन्ट्रेप्रेनौर) टीम के सदस्य अपने अपने आवंटित ब्लाॅक के ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों से समन्वय स्थापित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर लें तथा तिथि निर्धारित कर कार्ड बनाएं।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से भी सहयोग लिया जाए। आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा योजना अंतर्गत आबद्ध अन्य चिकित्सालय के आरोग्य मित्रों को भी इस कार्य में लगाया जाए। उन्होंने अन्त्योदय परिवार के लोगों से कहा कि जिन लोगों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है। वह अपना कार्ड जरूर बनवा लें। बिना कार्ड के योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।

जिले में 2.33 लाख अन्त्योदय लाभार्थी

नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में दो लाख 33 हजार 580 अन्त्योदय लाभार्थी हैं। इन सभी लाभार्थियों को एक माह के अंदर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है।

Related News