कोरोना के खिलाफ लड़ाई को प्रभावी बनाएं, Precaution Dose जरूर लगवाएं: CM

img

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रिकॉशन डोज के विशेष अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को जिन्होंने 6 माह या फिर 26 सप्ताह पूर्व वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है, उन्हें अब प्रिकॉशन डोज निःशुल्क लगाई जा रही है। ये कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा देश भर में चलाया जा रहा है। 75 दिनों का यह विशेष अभियान 30 सितम्बर तक ही चलाया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में 12 करोड़ 08 लाख 21 हजार 597 लोग प्रिकॉशन डोज के पात्र होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में निःशुल्क प्रिकॉशन डोज अभियान के शुभारम्भ करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश जिस लड़ाई को लड़ रहा है, वह सफलता की नई ऊंचाई को प्राप्त करने की तरफ अग्रसर है। सीएम ने कहा कि दुनिया में भारत के कोविड प्रबन्धन को सर्वत्र सराहा गया है। सर्वाधिक कोविड वैक्सीनेशन की डोज देने वाला भारत दुनिया का एक प्रमुख देश है।

उन्होंने कहा कि भारत ने जिस प्रभावी ढंग से देश के 135 करोड़ लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करायी है वह दुनिया के लिए बहुत कौतूहल व आश्चर्य का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रिकॉशन डोज का यह विशेष अभियान निःशुल्क है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 दिनों के प्रिकॉशन डोज के इस कार्यक्रम में, पात्रता की श्रेणी में आने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग, कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related News