मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया ने दी दस्तक, रहे सतर्क, करें ये काम

img

तीन दिन से अधिक बुखार हो तो डॉक्टर को तुरन्त दिखायें, 15 नवम्बर तक डेंगू वाले मच्छरों का रहेगा प्रकोप

हेल्थ डेस्क। मौसम में हो रहे बदलाव, वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही जिले में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
dengu
डेंगू वाले मच्छरों का प्रकोप 15 नवम्बर तक रहेगा। इस समय पूरी बांह की शर्ट और पैंट पहने। अपने घर के आस–पास पानी न जमा होने दें। गड्ढों में भरे पानी तथा झाड़ियों को नष्ट कर दें। घर की छतों पर कबाड़,टायर इत्यादि न रखें और न ही उसमें पानी जमा होने दें।
मलेरिया, एनाफ़्लीज मच्छर के काटने से फैलता है यह साफ पानी में पैदा होता है तथा ठंड देकर बुखार आता है। उन्होंने बताया कि घर के अन्दर जहां सीलन होती है। किचेन और बाथरूम वहां एडीज़ मच्छर पनपता है। एडीज़ मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया का प्रकोप होता है। इसके कारण जोड़ों में में दर्द, सिर में दर्द, आँख के पीछे दर्द तथा कभी-कभी उल्टी भी हो सकती है और कमजोरी आ जाती है तथा प्लेटलेट्स घटने लगते हैं, इनसे सतर्क रहें। अगर डेंगू में 50,000 से कम प्लेटलेट्स हो जाय तो स्थिति नाजुक होती है।
इस तरह की किसी भी समस्या से घबराने के जरूरत नहीं है। आप अपने घर के नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराये तथा दवा चिकित्सक की सलाह से ही लें।
Related News