अब इस राज्य की सत्ता को कबजाने की फिराक में ममता बनर्जी, प्रशांत किशोर साथ मिलकर किया॰॰॰

img

कोलकाता,॥ BJP की कड़ी टक्कर के बावजूद बंगाल में निरंतर तीसरी बार सरकार बनने से उत्साहित ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर (पीके) की अचूक रणनीति के दम पर अब अगले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। अब उनकी नजर दिल्ली पर है।

mamta

इसके लिए TMC ने अपने राजनीतिक रणनीतिकार पीके की कंपनी आई-पैक के साथ पुराने करार को पांच साल के लिए आगे बढ़ा दिया है। नए करार के साथ अब पीके तृणमूल को प्रशांत किशोर वर्ष 2026 तक ममता बनर्जी के रणनीतिकार बने रहेंगे।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में BJP का माहौल बना था। लेकिन प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक ने अपनी टीम की सहायता से प्रदेश में ऐसा माहौल बनाया कि BJP के दिग्गज मात खा गए। प्रशांत किशोर की टीम इससे पूर्व भी कई राज्यों में अलग-अलग राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में कर चुकी है। वह 2014 के लोकसभा चुनाव में BJP के लिए ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम सहित 2015 में एनडीए महागठबंधन, 2020 में आम आदमी पार्टी सहित कई दलों के लिए काम कर चुके हैं।

Related News