ममता बनर्जी ने कहा- मैं वाराणसी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया भी जलाऊंगी, प्रार्थना करूंगी सपा जीते

img

टीएमसी चीफ एवं वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी यूपी के 2022 इलेक्शन में सपा (अखिलेश यादव की पार्टी) के प्रचार के लिए जल्द ही उत्तर प्रदेश आ सकती हैं। इस बात की घोषणा खुद ममता ने किया है. माना जा रहा है कि बनर्जी के यहां आने से राज्य की सियासी जंग और दिलचस्प होने की उम्मीद है।

mamta, modi and akhilesh

बंगाल मुख्यमंत्री ने सोमवार को कोलकाता में कहा कि सपा को होने वाले यूपी इलेक्शन में जीत दिलानी है। यदि लोग उनका समर्थन करते हैं, तो इस इलेक्शन में अखिलेश जी के जीतने के पूरे चांस है। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष का समर्थन करने के लिए वह भी यूपी आएंगी।

बनर्जी ने कहा कि मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं वाराणसी पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र है, मगर कोई भी कहीं भी जाने के लिए आजाद हैं। मैं चाहती हूं कि उप्र इलेक्शन में सपा की जीत हो। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि होने वाले लोकसभा इलेक्शन में TMC पंजाब में भी अपने प्रत्याशी उतारेगी।

मुख्यमंत्री ने वेस्ट बंगाल सरकार (WB GOVT.) द्वारा दूसरे एयर पोर्ट के लिए भूमि ना देने के केंद्र के इल्जामों पर पलटवार भी किया। ममता ने कहा कि मोदी सरकार को कोलकाता में एक और एयर पोर्ट के लिए एक हजार एकड़ जमीन की आवश्यकता है। उसके लिए क्या मैं यहां बने घरों पर बुल्डोजर चला दूं? हम ऐसे ही लोगों को बेघर नहीं कर सकते। सरकार को इस पर सियासत नहीं करनी चाहिए।

Related News