Jai Shri Ram के नारे, ममता सरकार करने जा रही है ये काम, भिड़े विधायक

img

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान आज सदन में जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारे लगाए जाने के खिलाफ के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। तृणमूल कांग्रेस के विधायक की एक टिप्पणी पर विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने वेल में आकर जमकर नारेबाजी की और अध्यक्ष पर भी निष्क्रियता के आरोप लगाए।

mamta banrji

Jai Shri Ram के नारे लगाए जाने के खिलाफ के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी

गुरुवार को सदन में विधायक तापस रॉय ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के विधायकों को लेकर सदन में की गई अमर्यादित टिप्पणी से दोनों दलों के विधायकों में जबरदस्त नाराजगी दिखी। इस टिप्पणी से नाराज माकपा और कांग्रेस के विधायकों ने सदन में विरोध प्रदर्शन किया। (Jai Shri Ram)

दरअसल, गुरुवार को विशेष सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में गत 23 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखकर जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारे लगाए जाने के खिलाफ के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी।

अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया

इसी क्रम में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक तापस रॉय अपना बयान रख रहे थे। उन्होंने अपने भाषण में (Jai Shri Ram) नारेबाजी करने वालों की निंदा करने के साथ ही उन्होंने माकपा और कांग्रेस विधायकों को लेकर कुछ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया।

विरोध में नाराज माकपा और कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सदन के वेल में उतर कर विधायकों ने हंगामा किया। विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष पर इस तरह के विवादित बयान के बावजूद निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया। तापस रॉय के बयान को लेकर विधानसभा में काफी देर तक हंगामा होता रहा है।

Amitabh Bachchan ने खोला अपना ये बड़ा राज, ट्वीट कर किया खुलासा
Related News