चुनाव आयोग के खिलाफ गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठी ममता, विरोध स्वरूप की चित्रकारी

img

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद पर चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ कोलकाता में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गई हैं। ममता बनर्जी धरना स्थल पर काली शॉल भी ओढ़े वीलचेयर पर बैठी हैं। उनके सामने एक टेबल रखी हुई है, जिसपर वह चित्रकारी कर रही हैं। ममता ने इस दौरान बनाये गए एक चित्र का लोगों के सामने प्रदर्शन भी किया।

सोमवार को चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटों के लिए रोकलगा दी थी।आयोग के इस फैसले के खिलाफ तृटीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने गांधी मूर्ति के सामने धरना देने की घोषणा की थी। पूर्व घोषणा के अनुसार ममता आज दोपहर 11 बजकर 40 मिनट पर गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठ गई है। इससे पहले ममता ने चुनाव आयोग पर तंज कस्ते हुए कहा था कि आयोग का नाम बदलकर ‘मोदी कोड ऑफ कंटक्ट’ कर देना चाहिए।

जानकारी के अनुसार गांधी मूर्ति के पास सीएम ममता बनर्जी के धरने में बहुत ज्यादा भीड़ या नेताओं की मौजूदगी नहीं है। इस संबंध में एक वरिष्ठ टीएमसी नेता ने कहा कि प्रदर्शन स्थल के निकट किसी पार्टी नेता को जाने की अनुमति नहीं हैं। वह वहां अकेली बैठी हैं। हालांकि ममता के धरना को लेकर पेंच फंस गया है। बताते चलें कि ममता जिस स्थान पर धरने पर बैठी हैं, वह स्थान सेना के क्षेत्र में आता है। सेना से धरने की अनुमति दोपहर तक नहीं मिली थी।

टीएमसी सूत्रों के मुताबिक़ चुनाव प्रचार पर पाबंदी का समय समाप्त होते ही ममता फिर अपनी ताकत दिखाएंगी। वह रोड-शो करेंगी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। ममता बनर्जी भी बीजेपी को बराबर की टक्कर दे रही हैं। तमाम टॉम-जहां के बावजूद बीजेपी ममता के आगे खुद को कमजोर पा रही है। ये बात बीजेपी नेताओं के भाषणों में भी झलकता है।

Related News