मेट्रो ट्रैक पर गिरा शख्स, CISF जवान न होते तो घट जाती बड़ी घटना, Watch Video

img

नई दिल्ली। देश की राजधानी में दिल्ली के मेट्रो ट्रैक पर एक हैरान कर देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। ये वीडियो शुक्रवार शाम करीब 8 बजकर 43 मिनट का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री की लापरवाही से उसकी ही जान जोखिम में पड़ गई। हालांकि समय रहते सीआईएसएफ (CISF) की QRT ने उसक जान बचा ली।

DELHI METRO

कहां का है सीसीटीवी वीडियो?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये सीसीटीवी फुटेज दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म का है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक यात्री फोन पर किसी ने बात करने में काफी बिजी तभी वह बात-बात करते-करते अचानक से वो ट्रैक पर गिर जाता है।

 

हालांकि गनीमत थी कि CISF की QRT उस वक्त वहां गश्त कर रही थी और उनकी नजर उस गिरते हुए उस यात्री पर पड़ जाती है और CISF के कॉन्स्टेबल रोहतास ने ट्रैक पर कूदकर गिरे हुए यात्री शैलेंद्र मेहता को ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया। अगर कुछ सेकंड की भी देरी हो जाती तो वह मेट्रो की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठता।

Related News