ठगी के लिए एक महिला ने 17 बार गर्भवती होने का ढोंग किया। वो हर जगह अपने पेट पर तकिया बांधकर चलती थी। महिला ने 98 लाख तक की ठगी की है और फिलहाल जेल में है. ये पैसे सरकार ने बच्चों की आर्थिक मदद के तौर पर दिए थे. 50 साल की इस महिला का नाम बारबरा इओल है। गर्भावस्था का बहाना बनाकर महिलाओं ने न केवल सरकारी वित्तीय मदद का लाभ उठाया, बल्कि अक्सर कार्यालय से लंबी छुट्टियां भी लीं।
ये मामला इटली का है। महिला ये ड्रामा साल 2000 से कर रही है यानी 24 साल से ठगी कर रही है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, जब बारबरा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केवल 5 गर्भधारण सफल रहे हैं और 12 बार गर्भपात हुआ है। उन्होंने बताया कि वह आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में प्रेग्नेंट हुई थीं। पुलिस ने कहा कि वह झूठ बोल रही है. इन पूरे 9 महीनों के दौरान पुलिस उस पर नजर रखती रही.
बारबरा ने कथित तौर पर अपने पेट पर तकिया बांध लिया था ताकि लोगों को लगे कि वह गर्भवती है। उसके 55 वर्षीय साथी डेविड पिज़्ज़िनाटो ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वो अच्छी तरह से जानता था कि बारबरा वास्तव में कभी गर्भवती नहीं हुई थी। हालांकि, ऐसी संभावना है कि इस धोखाधड़ी के मामले में डेविड भी शामिल है. ऐसे में पुलिस उनसे दोबारा पूछताछ कर सकती है।
--Advertisement--