ATM से रुपया निकालने वालों को बड़ा झटका, SBI, ICICI सहित कई बैंकों ने बदले नियम

img

नेशनल डेस्क ।। देश में बैंकिंग सेवा का लाभ करोड़ों लोग उठा रहे हैं। बैंक अपने ग्राहकों को कई मुफ्त सेवाएं भी देता है लेकिन ज्यादातर बैंको ने अपने कुछ नियम बदलने का फैसला किया है जिससे करोड़ों ग्राहकों को निश्चित तौर पर जोर का झटका लगेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, वैसे तो बैंको ने अब तक दी जाने वाली सभी फ्री सेवायें समाप्त करने का निर्णय लिया है लेकिन आम लोगों पर सबसे ज्यादा असर ATM से पैसे निकालने पर जुड़े बदलाव से होगा।

देश के ज्यादातर बड़े बैंक इस नियम को लागू करने वाले हैं। SBI, PNB, HDFC, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक सहित अन्य बड़े बैंक जल्द ही बदले नियम को लागू करने वाले हैं। नए साल से पहले ही नए नियम के कार्यान्वन की संभावनाएं हैं।

पढ़िए- सहवाग की टीम ने मचाया तहलका, सिर्फ 5 ओवर में जीत लिया मैच

ख़बरों की मानें तो अब ATM से प्रत्येक कैश ट्रांजेक्शन पर बैंक चार्ज वसूलेगी जबकि अभी तक मासिक, नॉन-मेट्रो शहरों में 05 और मेट्रो शहरों में 03 ट्रांजेक्शन मुफ्त था। ताजा रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि, बैंकों को अधिक नुकसान होने से नियम बदले गए हैं।

अब तक बैंकों की तरफ से कई सेवायें मुफ्त दी जाती हैं जिसमे एटीएम से कैश निकालना, पैसे जमा करना सहित अन्य सुविधायें के शामिल थे। लेकिन अब बैंकों का कहना है कि इन फ्री -सर्विस से बैंक को काफी नुकसान हो रहा है। बैंकों के बदले नियम के बाद अब सभी को अपना पैसा निकालने पर भी इंट्रेस्ट चुकाना होगा।

फोटो- फाइल

Related News