इस राज्य में रात से हो रही भारी बारिश से कई महत्वपूर्ण सड़क मार्ग बंद, मौसम विभाग का अलर्ट

img

नैनीताल, 11 जुलाई। उत्तराखंड में बीती रात्रि में हुई भारी वर्षा के कारण खासकर सीमांत जिलों के कई महत्वपूर्ण मार्ग बंद हो गये हैं। हालांकि कुमाऊं तथा गढ़वाल दोनों मंडलों के कमोबेश सभी जनपदों में बादल छाये हुए हैं और आगे भी बारिश की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है.


उत्तरकाशी जनपद का यमुनोत्री मार्ग पालीगाड के पास बंद है जबकि चमोली जिले का बद्रीनाथ मार्ग चमोली में लामबगड़ पीपलकोटी टंगड़ी और पागलनाला के पास बंद है। इसी तरह पिथौरागढ़ में थल मुंसारी मार्ग अररिया के पास और चीन सीमा को जोड़ने वाला गूंजी-कुट्टी मार्ग एक किलोमीटर टूट गया है। इसमें बीआरओ द्वारा कार्य किया जा रहा है।

Related News