मंत्रिमंडल विस्तार से पहले देर रात सीएम शिवराज से कई विधायकों ने की…..

img
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंत्रिमंडल विस्तार आज यानि गुरूवार को होने जा रहा है। मंत्रिमंडल में कुछ पुराने चेहरों के साथ नए चेहरे शामिल किए गए है। कुल 28 मंत्री पद की शपथ लेंगे। आपको बता दें कि वहीं कई पूर्व मंत्रियों को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है।
Shivraj
वहीँ मंत्रिमंडल की सूची जारी होने के बाद पूर्व मंत्रियों में बैचेनी बढ़ गई और एक एक कर उनका सीएम शिवराज के बंगले पर पहुंचना शुरू हो गया़, वहीं मंत्रियों के शपथ समारोह में शामिल होने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी भोपाल पहुंच गए हैं।  कैबिनेट विस्तार से पहले जिन भाजपा विधायकों और पूर्व मंत्रियों को सीएम हाउस से फोन नहीं पहुंचा। वह खुद ही सीएम हाउस पहुंच गए।
बता दें कि देर रात तक कैबिनेट विस्तार को लेकर चली राजनीति के बीच सीएम शिवराज के घर नेताओं का तांता लगा रहा। सीएम शिवराज बैठकों में शामिल होने के बाद रात 10:30 बजे अपने निवास पहुंचे थे। इसके बाद 11:30 बजे से नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। पहले पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सीएम से मिलने पहुंचे।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रद्युमन सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास की बात करने के लिए सीएम से मिलने आए थे। तोमर के रवाना होने के कुछ देर बाद ही पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, संजय पाठक और राजेन्द्र शुक्ला भी सीएम से मिलने पहुंचे। हालांकि यह नेता मीडिया से बात किए बिना ही रवाना हो गए। खबर है कि इस बार गौरीशंकर बिसेन, राजेन्द्र शुक्ला और संजय पाठक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल रही है।
Related News