टिड्डी दलों के हमलों से कई राज्य हलकान, भगाने के तमाम उपाय बेअसर

img

कोरोना त्रासदी के साथ ही भारत पड़ोस से आई एक अन्य मुसीबत का भी सामना कर रहा है। पाकिस्तान से आए टिड्डियों के दलों से भारत में खौफ है। टिड्डी दलों ने पहले राजस्थान में हमला बोला और अब वे महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी घुस चुके हैं। इन इलाकों में टिड्डियों के दल जगह-जगह हमला बोल रहे हैं। इन्हें भगाने के लिए कीटनाशकों के छिड़काव के साथ ही अन्य तमाम उपाय नाकाम साबित हो रहे हैं।

जायद की फसलों और पेड़-पौधों पर टिड्डियों के दल कहर बनकर टूट रहे हैं। ये दल पेड़ों की पत्तियां तक चट कर जा रहे हैं। पेड़ों पर तने की जगह सिर्फ टिड्डियां नजर आ रही हैं। इसी तरह दीवारों पर भी टिड्डियां ही टिड्डियां नजर आ रही हैं। फसलों और पेड़-पौधों को तबाह करने के साथ ही टिड्डियों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। विगत कई सालों से राजस्थान में हजारों एकड़ फसलों को टिड्डियां चट कर जा रही हैं। टिड्डियों के हमलों से हो रही तबाही के साथ ही अब किसानों के लिए मुआवजे की मांग भी होने लगी है।

उल्लेखनीय है क़ि टिड्डी दलों के हमलों का शिकार सबसे ज्यादा अफ्रीकी देश होते हैं। केन्या, युगांडा, दक्षिणी सूडान, इथियोपिया, सोमालिया और यमन में टिड्डियां बड़ी मुसीबत बन कर उभरी हैं। जानकारों का कहना है क़ि अफ्रीका से ही टिड्डियों के दल पाकिस्तान में पहुंचे और उसके कुछ समय बाद भारत में प्रवेश कर गए।

Related News