French Open के सेमीफाइनल में पहुंची मारिया सकारी, क्रेजकिकोवा से होगा सामना

img

पेरिस॥ ग्रीस की दिग्गज महिला टेनिस प्लेयर मारिया सकारी ने फ्रेंच ओपन (French Open) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सकारी ने बुधवार रात खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में गत विजेता इगा स्विएतेक को निरंतर सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।

Maria Sakari-semi-finals of the French Open

सेमीफाइनल में सकारी का सामना चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजकिकोवा से होगा। वर्ल्ड की 33वें नंबर की खिलाड़ी बारबोरा ने अमेरिका की कोको गॉफ को 7-6 (8-6), 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 25 वर्षीय बारबोरा ने 17 साल की क्रेजसिकोवा को एक घंटे और 50 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 (8-6) 6-3 से मात दी। (French Open)

मुकाबले के बाद क्रेजसिकोवा ने कहा, “मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मैं एक दिन यहां पहुंचूंगी। यह कुछ ऐसा है, जिसका मैंने कभी सपना भी नहीं देखी थी। मैं वास्तव में अच्छा खेल रही हूं और कोको भी 17 साल की उम्र में ही अदभुत है।” (French Open)

साल का पहला सूर्यग्रहण आज : जानें ग्रहण का समय, जहां दिखेगा सूर्यग्रहण वहीं लगेगा सूतक
सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने पति का छोड़ा साथ, अपनी शादी को भी बताया अवैध, लगाए ये आरोप
जितिन पर सिब्बल ने साधा निशाना, बोले- समय बताएगा मिलेगा प्रसाद या वे फंस गए
18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन, बताया इसका इस्तेमाल करने से होगा बहुत नुकसान
लखनऊ में बारिश से बुरा हाल- विधानसभा गेट 7, आयकर भवन के सामने जलभराव
लखनऊ में बारिश से बुरा हाल- विधानसभा गेट 7, आयकर भवन के सामने जलभराव
वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता गलत, राहुल गांधी ने बताया सरकार करे इसकी भी व्यवस्था
वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता गलत, राहुल गांधी ने बताया सरकार करे इसकी भी व्यवस्था
और ढही बाहुबली मुख्तार अंसारी की सल्तनत, योगी सरकार की कार्रवाई जारी
Related News