img

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा SUV महंगी हो गई है। मारुति सुजुकी ने इस बेहतरीन माइलेज वाली SUV की प्राइस प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा पर बिक्री के लिए बढ़ाकर तीस हजार रुपए कर दी है।

ऐसे में ग्रैंड विटारा की प्राइस 10.70 लाख रुपए से शुरू हो रही है। बेस मॉडल सिग्मा 1.5 एमटी की प्राइस में 25,000 रुपए का इजाफा किया गया है। मारुति ग्रैंड विटारा के कई वेरिएंट्स की प्राइस में 2 हजार रुपए ही बढ़ोतरी की गई है। यदि आप भी इस महीने यानी अप्रैल में Maruti Suzuki Grand Vitara खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लें कि इस SUV के लिए अभी आपको कितनी प्राइस चुकानी होगी?

मारुति ग्रैंड विटारा माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की प्राइसें

  • मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा सिग्मा 1.5 एमटी की प्राइस 25 हजार रुपए बढ़ाकर 10.70 लाख रुपए कर दी है।
  • Zeta 1.5 MT की प्राइस 2 हजार रुपए बढ़कर 13.91 लाख रुपए हो गई है।
  • अल्फा 1.5 एमटी की प्राइस 2 हजार रुपए बढ़कर 15.41 लाख रुपए हो गई है।
  • अल्फा 1.5 एमटी डीटी 2 हजार रुपए बढ़कर 15.57 लाख रुपए हो गया है।
  • Alpha 4WD 1.5 MT की प्राइस 2 हजार रुपए बढ़कर 16.91 लाख रुपए हो गई है।
  • Alpha 4WD 1.5 MT DT की प्राइस 2,000 रुपए बढ़कर 17.07 लाख रुपए हो गई है।
  • डेल्टा 1.5 एटी की प्राइस 20 हजार रुपए बढ़कर 13.60 लाख रुपए हो गई है।
  • Zeta 1.5 AT की प्राइस 2 हजार रुपए बढ़कर 15.41 लाख रुपए हो गई है।
  • Alpha 1.5 AT की प्राइस में 2,000 रुपए का इजाफा हुआ है और यह अब 16.91 लाख रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल की प्राइसें

  • मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा स्ट्रांग हाइब्रिड जेटा+ 1.5 सीवीटी की प्राइस 30 हजार रुपए बढ़ाकर 18.29 लाख रुपए कर दी है।
  • स्ट्रांग हाइब्रिड Zeta+ 1.5 CVT DT वेरिएंट की प्राइस 30 हजार रुपए बढ़कर 18.45 लाख रुपए हो गई है.
  • स्ट्रांग हाइब्रिड अल्फा+ 1.5 सीवीटी वेरिएंट की प्राइस 30 हजार रुपए बढ़कर 19.79 लाख रुपए हो गई है।
  • स्ट्रांग हाइब्रिड अल्फा+ 1.5 सीवीटी डीटी वेरिएंट की प्राइस 30 हजार रुपए बढ़कर 19.95 लाख रुपए हो गई है।
  • डेल्टा सीएनजी 1.5 एमटी वेरिएंट की प्राइस 20 हजार रुपए बढ़कर 13.05 लाख रुपए हो गई है।
  • Zeta CNG 1.5 MT वेरिएंट की प्राइस 2,000 रुपए बढ़कर 14.86 लाख रुपए हो गई है।

--Advertisement--