कोरोना से बचाव के लिए मास्क, दूरी और हवादार कमरा जरूरी- प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार

img

मोदी सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन करने का आग्रह किया है। राघवन ने कोरोना से बचने के उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी तथा वेंटिलेशन बहुत जरूरी है। लोग मास्क लाजमी पहनें और रहने व कार्यस्थालों को वेंटिलेटेड यानी हवादार रखें।

vaccination

हवादार कमरे के महत्व पर जोर देते हुए राघवन ने बताया कि इस तरह के वातावरण में रहने से वायरस के फैलने का खतरा कम रहता है। बाहर की स्वच्छ हवा अंदर की दूषित हवा को दूर करती रहती है। इसलिए घरों की खिड़कियों, दरवाजों को खुला रखें ताकि साफ हवा घर के अंदर प्रवेश कर सके। इसी तरह कार्यालयों को भी हवादार रखें इससे वायरस के फैलने का खतरा कम रहता है। क्रास वेंटिलेशन की व्यवस्था और एक्जॉस्ट फैन के इस्तेमाल से भी घर के अंदर के हवा को स्वच्छ रखा जा सकता है। इससे वायरस के फैलाव को रोका जा सकता है।

राघवन के अनुसार इन सभी सावधानियों के साथ बोलते समय मास्क पहनने की आदत को अपनाना चाहिए। इससे मुंह से निकलने वाले ड्रापलेट हवा में नहीं जा पाते। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क, दो गज की दूरी, हाथों को साफ रखने के साथ घर या कार्यस्थलों को हवादार बनाने को महामंत्र बताया।

Related News