अमेरिका में मच सकती है तबाही- कोरोना महामारी के बीच फैली ये नई बीमारी, मचा हाहाकार

img

न्यूयॉर्क॥ कोविड-19 संकट के कहर के बीच यूएसए में दिमाग खा जाने वाले सूक्ष्म जीव अमीबा का आतंक सामने आया है। पीने वाले पानी में अमीबा के पाए जाने के बाद टेक्सास प्रदेश में हाहाकार मच गया। कई जगहों पर पेयजल आपूर्ति का पानी न पीने की अलर्ट जारी किया गया है।

Corona in world

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका स्थित लेक जैक्सन में अमीबा के कारण एक बच्चे की मौत सामने आई है। जांच के दौरान पानी की आपूर्ति में दिमाग खाने वाले सूक्ष्म जीव की मौजूदगी पाई गई थी। इसके बाद रहने वाले लोगों को नल के पानी का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है। हालांकि, अफसरों ने अच्छी तरह से पानी कीटाणुरहित कर दिया मगर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि अमेरिका में 8 सितंबर को एक बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया तो अमीबा के होने की बात सामने आई। डॉक्टरों ने बताया कि अमीबा के संपर्क में आने के कारण जोशिया मैकइंटायर की मौत हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक वह उस क्षेत्र के पानी से संक्रमित हो गया था।

इसके बाद वहां के लोगों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे नल के पानी का इस्तेमाल न करें। खास तौर पर पानी को मुंह तथा नाक के जरिए बॉडी के अंदर न जाने दें। प्रभावित इलाकों में लेक जैक्सन, फ्रीपोर्ट, एंग्लटन, ब्रेजोरिया, रिचवुड, ऑयस्टर क्रीक, क्लूट तथा रोसेनबर्ग शामिल हैं। हालांकि, बाद में लेक जैक्सन को छोड़कर बाकी जगहों से चेतावनी को हटा दिया गया है।

Related News