लोकसभा चुनाव: 25 साल बाद एक ही मंच से BJP के खिलाफ गरजेंगे माया-अखिलेश !

img

लखनऊ. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को रोकने के लिए गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही सपा-बसपा-आरएलडी की पहली संयुक्त रैली आज देवबंद में है। वहीं ऐसा 25 साल बाद होगा कि सपा-बसपा की संयुक्त रैली हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, पहली बार होगा कि गठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह चौधरी, आरएलडी के महासचिव जयंत चौधरी एक ही मंच पर होंगे। इस दौरान तीनों पार्टी के नेता देवबंद की जनता को संबोधित भी करेंगे। बसपा- सपा-रालोद की संयुक्त रैलियों की शुरुआत रविवार से हो रही है और आने वाले दिनों में ऐसी कई रैलिया होंगी।

जानकारी के मुताबिक, देवबंद की यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है, जहां पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं। SP-BSP और RLD यह चाहते हैं कि इस बार जाट-मुस्लिम साथ साथ आएं।

बता दें लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है। पहले चरण में पश्चिम यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। पहले चरण में जहां चुनाव वो लोकसभा क्षेत्र है-सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, और गौतमबुद्धनगर।

Related News