उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न से मायावती नाराज, कहा- सरकार फौरन करें ये काम

img

उत्तर प्रदेश॥ बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश में हो रहे दलित उत्पीड़न पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। जौनपुर और आजमगढ़ में दलितों के साथ हुए अत्याचार पर बीएसपी अध्यक्ष ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि अपराधी चाहे किसी भी धर्म और जाति का क्यों न हो उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।

बीएसपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश में चाहे आजमगढ़, कानपुर या अन्य किसी भी जिले में खासकर दलित बहन-बेटी के साथ हुए उत्पीड़न का मामला हो या फिर अन्य किसी भी जाति व धर्म की बहन-बेटी के साथ हुए उत्पीड़न का मामला हो, उसकी जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है।

बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि चाहे इसके दोषी किसी भी धर्म, जाति व पार्टी के बड़े से बड़े नेता व कितने भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो, उनके विरूद्ध फौरन और सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चहिए। बसपा का यह कहना व सलाह भी है।

पढि़ए-अन्तर्राज्यीय मार्गों का तेजी से हो रहा चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य : केशव

मायावती ने कहा कि खासकर अभी हाल ही में आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ हुए उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री देर आए पर दुरुस्त आए, यह अच्छी बात है। लेकिन बहन-बेटियों के मामले में कार्रवाई आगे भी फौरन व वक्त से होनी चाहिये तो ये बेहतर होगा।

Related News