मायावती ने देश की जनता से की अपील, बोलीं- सरकार की कही इन बातों का करें पालन

img

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर देश की जनता से अपील की है कि प्रदेश सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के अंतर्गत जो भी सख्ती तथा सरकार गाइडलाइंस दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सकें। अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाए।

mayawati

मायावती ने यह भी ट्वीट किया है कि देश के कई प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों मं उपचार के लिये ऑक्सीजन की जबरदस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार विशेश ध्यान दें। यदि इसके लिए आयात करने की जरुरत पड़ती है तो आयात भी किया जाए।

इसके अलावा, कोरोना वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है, जो काफी चिंता का विषय है, जो काफी चिंता का विषय बनता जा रहा है। अतः कोरोना वैक्सीन के संबंध में उम्र की सीम के संबंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरुर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बसपा की यह मांग है।

Related News