बुद्ध पूर्णिमा पर आया मायावती का बयान, विदेश में रहने वाले लोगों के लिए भेजा॰॰॰

img

लखनऊ॥ बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने भारत और विदेशों में रहने वाले तथागत गौतमबुद्ध के करोड़ों अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई दी है।

Mayawati

कोरोना के इस विपदा काल में बेहतर स्वास्थ्य सुखद जीवन की शुभकामना देते हुए बसपा चीफ ने कहा कि कोरोना आपदा निरंतर घातक होने के कारण देश में हर ओर से जो wwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwत्रासदी मची हुई है। उसमें दूसरों के प्रति दया, करुणा, दान, शीलता एवं इंसानियत को जिंदा रखना बहुत ही आवश्यक है। गौतम बुद्ध ने सब कुछ त्याग कर अपना जीवन समर्पित किया और महा मानवतावादी कहलाए।

BSP अध्यक्ष ने कहा कि वह मानवतावादी तथागत गौतम बुद्ध जिन्होंने सत्य, अहिंसा, भाईचारा, मानवता की आदर्श ज्योति को पूरी दुनिया में फैला कर भारत को विश्व में जगतगुरु का सम्मान दिलाया। उनकी जयंती पर खासकर जातिभेद, हिंसक मनोवृति, द्वेष आदि को जीवन से त्यागने की प्रतिज्ञा दोहराने का दिन है। क्योंकि इसी से जीवन व देश में सच्ची सुख शांति तरक्की निहित है।

उन्होंने कहा कि इसका मूल बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान में तो पूरी तरह निहित है लेकिन इसे देश के आम जीवन में उतारने की जिम्मेदारी सरकारों ने संकीर्ण स्वार्थ की खातिर लगातार भुलाया हुआ है।

उन्होंने कहा कि एशिया के ज्योतिपुंज के रूप में माने जाने वाले महात्मा गौतम बुद्ध ने भारतीय इतिहास को सत्य पर ज्ञान से सुशोभित किया तथा उनके समर्थकों ने सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य एवं महान सम्राट अशोक ने बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को अपने संविधान के मूल सूत्र के रूप में स्थापित कर सामाजिक क्रांति को मजबूत नींव डाली।

Related News