मायावती ने CAA हिंसा पर मोदी सरकार से की ऐसी मांग, डर के मारे सुधर जाएंगे दंगाई

img

उत्तर प्रदेश ॥ यूपी की पूर्व सीएम एवं बसपा चीफ मायावती ने राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा को दुखद करार देते हुए केंद्र सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से हो रही हिंसा, उपद्रव व आगजनी की घटनाएं अति दुखद व निंदनीय है।

मायावती ने कहा कि केंद्र व दिल्ली की सरकार इन घटनाओं को पूरी गम्भीरता से ले और इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाए और सभी लापरवाह व दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के कुछ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों की हिंसा, उपद्रव व आगजनी की घटनाओं में भारी जान-माल की क्षति अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। मोदी व दिल्ली सरकार इसे पूरी गम्भीरता से लेकर इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराए व सभी लापरवाही व अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे, ये बसपा की माँग है। बताते चले कि CAA का समर्थन करने वाले और विरोध करने वालों ने दिल्ली में बीते 2 दिनों में जमकर बवाल काटा और प्रदर्शन को हिंसक मोड़ दे दिया।

पढि़ए-निर्भया के गुनहगारों की फांसी को लेकर अब मोदी सरकार ने चला सबसे बड़ा पैंतरा!

Related News