समाजवादी पार्टी से Alliance को लेकर मायावती ने दिया चौंकाने वाला बयान, सुनकर लोगों मे मचा बवाल

img

उत्तर प्रदेश॥ जैसे-जैसे राज्य में चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे वैसे नेताओं के तेवर नजर आने लगे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप सिलासिला शुरू हो गया है। (Alliance)

akhilesh-maya - alliance

जानकारी के मुताबिक सपा ने छोटे सियासी पार्टियों के साथ गठबंधन (Alliance) करने का निर्णय लिया तो बसपा चीफ मायावती ने इस पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सपा से ज्यादातर बड़ी पार्टियां ने किनारा कस लिया है, इस वजह से अखिलेश छोटे दल के साथ लड़ेंगे।

पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं, जो सर्वविदित है। (Alliance)

अपने अगले ट्वीट में मायावती ने कहा कि इसीलिए होने वाले यूपी विधानसभा आमचुनाव अब ये पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन (Alliance) के सहारे ही लड़ेगी, ऐसा कहना व करना सपा की महालाचारी नहीं है तो और क्या है?

मचा बवाल- जिन जिन लोगों ने लगवाया है कोरोना का टीका वो पीएम केयर फण्ड में करें 5 सौ रुपए का दान
भोली-भाली लड़कियों को बनाता था दासी, फिर करता था बलात्कार…ढोंगी बाबा गिरफ्तार
भारत को World Cup जिताने वाले इस क्रिकेटर ने इशारों-इशारों में पंड्या पर साधा निशाना, कहा- 24 गेंदे फेंकने में निकलता है दम
Covid Vaccine : राहुल गांधी पर डॉ हर्षवर्धन का तंज – उनकी परेशानी क्या है?
Covid Vaccine : राहुल गांधी पर डॉ हर्षवर्धन का तंज – उनकी परेशानी क्या है?
राजा अनिल प्रताप सिंह ने सीएम योगी को भेंट किया रुद्राक्ष का पौधा
कीरोन पोलार्ड ने इस स्टार गेंदबाज के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक, 6 गेंदों में बटौरे कुल 25 रन, देखें वीडियो
सड़क पर जा रही 2 युवतियों को अचानक दिखा खूबसूरत फूल, सुंघा तो हो गया ये बुरा हाल
Related News