एसपी-बीएसपी गठबंधन के द्वारा सीटों की घोषणा के बाद शिवपाल यादव ने बनाई ये रणनीति!

img

लखनऊ ।। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शिवपाल यादव को सबसे बड़ा मौका दे दिया है। प्रसपा के नेता एक्टिव हो गये हैं और अखिलेश यादव को सबसे बड़ा झटका देने की तैयारी में है। जिसका बहुत जल्द खुलासा होने वाला है। सपा को झटका लगता है तो पार्टी कमजोर हो जायेगी।

आपको बता दें कि अखिलेश यादव व मायावती ने सीटों का बंटवारा कर लिया है। पूर्वांचल की अधिक सीट सपा को मिली है जबकि पश्चिम यूपी की अधिक सीटों पर BSP संसदीय चुनाव 2019 लड़ने जा रही है। 38 सीटे BSP के पास है जबकि 37 सीट पर सपा चुनाव लड़ने जा रही है।

पढ़िए-चुनाव से पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका, अनुप्रिया पटेल इस पार्टी में हो सकती हैं शामिल!

जिन 38 सीटों को सपा ने BSP को गठबंधन के तहत दिया है वहां के कुछ सपा नेताओं में नाराजगी हो गयी है। प्रगतिशील पार्टी के नेता इन सपा नेताओं से सम्पर्क साधने में जुट गये हैं ताकि उन्हें अपनी पार्टी में टिकट देकर सपा को झटका दिया जा सके।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सपा के जिन नेताओं ने लंबे समय तक अपने क्षेत्र में काम किया था और चुनाव लडऩे की बात आयी तो ये सीटे BSP को मिल जाती है ऐसे नेता बेहद नाराज है वह चुनाव लड़ कर दिखाना चाहते हैं कि उनकी ताकत कमजोर नहीं है। इन नेताओं को शिवपाल यादव टिकट देकर चुनाव में बड़ा उलटफेर कर देंगे।

तो वहीं प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव की बात की जाये तो पूर्वी यूपी से ज्यादा पश्चिम यूपी में उनकी ताकत दिखती है। यह बात शिवपाल भी जानते हैं इसलिए पूर्वी यूपी में अपनी पार्टी को खड़ा करने के लिए अधिक मेहनत कर रहे हैं। अखिलेश यादव व मायावती के गठबंधन में पश्चिम की अधिक सीट बसपा को मिली है जबकि पूर्वी यूपी की अधिक सीटे सपा के पास आयी है।

सीटों के इसी बंटवारे से शिवपाल यादव को बड़ा मौका मिल गया है। पश्चिम यूपी में सपा व बसपा गठबंधन से नाराज कार्यकर्ता व नेताओं को साधने में शिवपाल यादव जुट गये हैं। सपा को सबसे अधिक समर्थन यादव समाज का मिलता है।

शिवपाल यादव वर्ग के जो नेता सपा व बसपा गठबंधन या सपा की सीट बसपा में जाने से नाराज है वह शिवपाल यादव के साथ आ सकते हैं, यदि ऐसा हुआ तो अखिलेश यादव को सबसे बड़ा झटका लगना तय है। सपा के कैडर वोटों में बंटवार हो जाने से शिवपाल यादव की ताकत बढ़ जायेगी। लोकसभा से ज्यादा यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव को इसका ज्यादा फायदा मिलेगा।

फोटो- फाइल

Related News