लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने की गाइड लाइन जारी, उम्मीदवारों के लिए बनाए गए ये नियम

img

लखनऊ ।। 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में एकरूपता लाने के लिए BSP ने गाइड लाइन जारी की है। पार्टी के किसी नेता अथवा उम्मीदवार को BSP अध्यक्ष मायावती के बराबर अपना फोटो लगाने की अनुमति नहीं होगी।

पोस्टर और बैनर आदि लगाने से पहले प्रभारी से हरी झंडी भी लेना जरूरी है। मंगलवार को सभी मंडलों में बैठकें कर पार्टी की गाइड लाइन के बारे में बताया गया। इसके अलावा 13 मार्च तक सभी जिलों में बैठकें कर लेने को कहा गया।

पढ़िए- 2019 चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान, RLD पर भी की टिप्पणी

बैठक में नवनियुक्त जोन एवं मंडल इंचार्जों की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं को BSP की रीति-नीति, होर्डिग-बैनर लगाने का तरीकों के बारे में बताया गया। इस पर नाराजगी जताई गई कि नवआगंतुक नेता होर्डिग में महापुरुषों व BSP अध्यक्ष के बराबर या उनसे बड़ी अपनी फोटो लगा देते हैं।

BSP की जिलास्तरीय बैठकों में समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र व जिलास्तरीय नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। उनके फ्रंटल संगठनों के प्रमुख नेताओं को बुलाने के निर्देश दिए गए। इन बैठकों में BSP के भाईचारा संगठन भी हिस्सा लेंगे। जहां सपा प्रत्याशी को संसाधन नहीं उपलब्ध कराए गए, वहां बसपाई अपने साधनों से उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास करेंगे।

ट्विटर पर आने के बाद से BSP सुप्रीमो मायावती ने BJP और कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने एयर स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, BJP अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गए हैं, जबकि क्रेडिट लेने को हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं, ऐसा क्यों?

आतंकी मौत के घाट उतारे गए अच्छी बात है लेकिन पीएम की लंबी चुप्पी का रहस्य क्या है? दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा, वैसे तो 130 करोड़ भारतीय जनसंख्या में से अधिकतर गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि को विकास का सही लाभ नहीं मिलने से देश चिंतित है फिर भी जीडीपी पिछले 19 महीने के मुकाबले सबसे कम 6.6 प्रतिशत रहने पर अब चुनाव के समय में पीएम का जवाब व जुमलेबाजी क्या होगी?

फोटो- फाइल

Related News