मायावती ने कहा महामारी की वजह से देश की पूरी अर्थव्यवस्था चरमरायी, सरकार को करना चाहिए॰॰॰

img

उत्तर प्रदेश॥ राज्य की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कोविड, लॉकडाउन और फिर इस महामारी के अति घातक होने से सिर्फ सामान्य जीवन ही अस्त-व्यस्त नहीं हुआ है बल्कि देश की पूरी अर्थव्यवस्था भी बहुत चरमरा गई है।mayawati

मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि सभी को विचलित कर रही है। फिर भी सरकार उतनी गंभीर नहीं लगती, अति दुखद है। देश की अर्थव्यवस्था अर्थात लोगों की रोजी-रोटी पर संकट का अब ऑक्सीजन पर चले जाना, क्षोभ और गंभीर चिंता की बात है।

उन्होंने कहा कि सरकार व पार्टियां अपने स्वार्थ व द्वेष को अभी भी त्यागने को तैयार नहीं लगती। ऐसे में जनता को यहां इस जानलेवा जंजाल से जल्दी मुक्ति मिल पाना कैसे संभव है।

Related News